29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Janmashtami 2022 Wishes: खास अंदाज में दें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, भेजें बधाई मैसेज और कोट्स

Janmashtami 2022 Wishes, quotes and Greetings, Messages : जन्माष्टमी पर लोग बाल गोपाल की विधिवत पूजा करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन बधाई भी देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज व इमेज के जरिए अपनों जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

3 min read
Google source verification
happy krishna janmashtami 2022 wishes quotes

happy krishna janmashtami 2022 wishes quotes

Janmashtami 2022 Wishes, quotes and Greetings, Messages : इस साल जन्माष्टमी दो दिन यानी कुछ जगहों पर 18 अगस्त को मनाई गई तो कुछ जगहों पर 19 अगस्त को मनाई जा रही है । हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। काफी धूम-धाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, दिन भर पूजन करते हैं, भोग बनाते हैं। घरों में उत्सव सा माहौल रहता है, भक्त श्रीकृष्ण की पालकी सजाते हैं और झांकियां भी निकाली जाती हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, परिजनों और शुभचिंतकों को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेज सकते है। इस खास मौके पर इमेज, कोट्स, फोटो, फेसबुक और वाट्सएप स्टेटस अपने खास लोगों को भेजें।

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

यह भी पढ़ें- लकड़ी से बने कन्हैया का बढ़ा क्रेज, देश ही नहीं विदेशों से आ रही डिमांड


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2022 की बहुत बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या करें और क्या न करें

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैय्या,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

छीन लूं तुझे दुनिया से कृष्ण
ये मेरे बस में नहीं
मगर मेरे दिल से कान्हा को कोई निकाल दे
ये भी किसी के बस में नहीं।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

Story Loader