19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Shayari: नए साल में अपने करीबियों को कुछ इस शायराना अंदाज में दें शुभकामनाएं

नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत भी हो गई है। लोगों ने अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर आप भी अपने करीबियों को भेजने के लिए कुछ न्यू ईयर शायरी देख लीजिए।

less than 1 minute read
Google source verification
happy_new_year_2022-amp.jpg

New year 2022

साल 2021 को अलविदा कहने का वक्त नजदीक आ चुका है। ऐसे में लोगों ने 2022 की शुरुआत की भी खास तैयारियां कर ली है। हर शख्स चाहता है कि नया साल न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके सभी दोस्तों और परिवार के लिए भी खुशनुमा रहे। ऐसे में लोग एक दूसरे को शुभकामनाओं के रूप में फूल और ग्रीटिंग कार्ड्स तक भेजते हैं।

अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार को नए साल की बधाई देने का कोई नया तरीका खोज रहे हैं, तो इस बार थोड़े शायराना अंदाज में नए साल का स्वागत कीजिए। चलिए जानते हैं किस तरह की शायरी न सिर्फ एक दूसरे को भेज सकते हैं, बल्कि इनसे अपने स्टेटस भी सजा सकते हैं।

1. करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब' (तमन्ना)
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए.

2. साल-ए-नौ (नया साल) आता है तो महफूज कर लेता हूं मैं कुछ पुराने से कैलेंडर जेहन की दीवार पर इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ लो साथ छोड़ने लगा आखिर ये साल भी.

4. नए साल में पिछली नफरत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें.

5. दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के.

6. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए.

7. तू नया है तो दिखा सुबह नई शाम नई
वरना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई.

8. ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा खुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को.

9. अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे.

10. कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया.