
New Year Wishes (Representative Image)
नया साल (2022) आ चुका है, और सभी ने अपने करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं देना भी शुरू कर दिया है। हर शख्स चाहता है कि नया साल न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके सभी दोस्तों और परिवार के लिए भी खुशनुमा रहे। ऐसे में लोग एक दूसरे को शुभकामनाओं के रूप में फूल और ग्रीटिंग कार्ड्स तक भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार को नए साल की बधाई देने का कोई नया तरीका खोज रहे हैं, तो इस बार थोड़े शायराना अंदाज में नए साल की शुरुआत कीजिए।
1. नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
गर्लफ्रेंड और दोस्त मिले दिलवाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला
नये साल 2022 की हार्दिक बधाई।
2. शायद खुशी ले आए नया आने वाला साल
या और भी बेगाना हमें जिंदगी कर दे
इस साल चाहत और भी बढ़ जाए क्या ख़बर
या और भी दीवाना हमें दीवानगी कर दे।
3. इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना।
4. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
5. कोई दुःख ना हो कोई गम न हो
कोई आँख कभी भी किसी की नम न हो
Koi दिल किसी का ना तोड़े
कोई साथ किसी का ना छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता हो
काश ये 2022 ऐसा हो
नया साल मुबारक हो।
6. सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
7. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
8. भुला कर सारे दुःख भरे पल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्यूंकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
9. उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना
Wish u Happy New Year
यह भी पढ़ें:नए साल में अपने करीबियों को कुछ इस शायराना अंदाज में दें शुभकामनाएं
Updated on:
01 Jan 2022 10:49 am
Published on:
01 Jan 2022 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
