scriptHar Ghar Gangajal Scheme in Bihar Ganga flood water will be used for drinking | भारत में पहली बार, पीने के लिए इस्तेमाल होगा गंगा के बाढ़ का पानी, बिहार के 3 जिलों में इसी माह से होगी सप्लाई | Patrika News

भारत में पहली बार, पीने के लिए इस्तेमाल होगा गंगा के बाढ़ का पानी, बिहार के 3 जिलों में इसी माह से होगी सप्लाई

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 08:24:19 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Har Ghar Gangajal Scheme in Bihar: बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत गंगा के बाढ़ के पानी को पीने के पानी में इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार तीन जिलों में इसी महीने से प्यूरीफाइड गंगाजल की सप्लाई होगी।

har_ghar_gangajal_scheme_bihar.jpg
Har Ghar Gangajal Scheme in Bihar Ganga flood water will be used for drinking

Har Ghar Gangajal Scheme in Bihar: देश की सबसे लंबी नदी गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर शुभ अवसर पर गंगा के पवित्र जल का इस्तेमाल होता है। लेकिन बाढ़ के समय में गंगा रौद्र रूप धारण कर कई शहरों को डूबोती भी है। अब बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत गंगा के बाढ़ के पानी को पीने के पानी में इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार के उन जिलों में भी गंगा जल पहुंचेगा, जो गंगा से कोसों दूर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.