नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 08:24:19 pm
Prabhanhu Ranjan
Har Ghar Gangajal Scheme in Bihar: बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत गंगा के बाढ़ के पानी को पीने के पानी में इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार तीन जिलों में इसी महीने से प्यूरीफाइड गंगाजल की सप्लाई होगी।
Har Ghar Gangajal Scheme in Bihar: देश की सबसे लंबी नदी गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर शुभ अवसर पर गंगा के पवित्र जल का इस्तेमाल होता है। लेकिन बाढ़ के समय में गंगा रौद्र रूप धारण कर कई शहरों को डूबोती भी है। अब बिहार में हर घर गंगाजल स्कीम के तहत गंगा के बाढ़ के पानी को पीने के पानी में इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार के उन जिलों में भी गंगा जल पहुंचेगा, जो गंगा से कोसों दूर है।