7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana CM: भाजपा विधायक दल के नेता बने Nayab Singh Saini, गुरुवार को सीएम पद की लेंगे शपथ

Haryana CM: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में Nayab Singh Saini को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। नायब सिंह 17 अक्टूबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Nayab Singh Saini: हरियाणा में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini New Haryana CM) को बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। 17 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है।

अमित शाह और मोहन यादव रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की मौजूदगी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी हो चुकी थी। सुबह 10 बजे के आसपास बैठक शुरू हुई थी। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पार्टी के विधायकों को लगातार दो दिन चंडीगढ़ में रहने को कहा था। 

गुरुवार को सीएम पद की लेंगे शपथ

बता दें कि 17 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम बनेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी ने विपक्षी नेताओं को भी नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में इनवाइट किया है।

यह भी पढ़ें- Nayab Cabinet में दिखेगी महिला शक्ति, सावित्री जिंदल समेत ये 4 महिला हो सकती हैं शामिल