5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस्तीफे की पेशकश की

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। यह प्रस्ताव कुमारी शैलजा ने पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात करके दिया है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में दिया गया है जब पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
haryana-congress-state-president-kumari-selja-offered-to-resign.jpg

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा लगातार संगठन में बदलाव कि मांग कर रहे हैं। वहीं इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बवाल होने की आशंका जताई जा रही है। कुमारी शैलजा ने अपने पद से ये इस्तीफा देने का ऑफर शनिवार को पार्टी सुप्रीमो से मिलकर दिया है।

हालांकि इसके बारे में न तो कुमारी शैलजा और न ही कांग्रेस हाईकमान की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। कांग्रेस हाईकमान इस बात को लेकर चिंतित है कि कुमारी शैलजा दलित समुदाय से आती हैं। यदि पार्टी उन्हें उनके पद से हटाती है तो विपक्षी पार्टी दलितों की उपेक्षा करने का आरोप पार्टी पर लगा सकती है।


पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा के खिलाफ

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा प्रदेश के बड़े जाट नेता के तौर पर पहचान रखते हैं। वह लगातार प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। वह चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मौका दे।


दलितों और महिलाओं के बीच है अच्छी पकड़

कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए काफी सक्रियता दिखाई है। उनकी महिलाओं और दलितों के बीच अच्छी पकड़ बताई जाती है। ऐसे में पार्टी को प्रदेश लीडरशिप में बदलाव काफी चुनौतीपूर्ण लग रहा है। इसके साथ ही यह देखने वाली बात होगी कि अगर कांग्रेस उनका प्रस्ताव मंजूर करती है तो फिर उन्हें क्या जिम्मेंदारी दी जाती है।