9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, हरियाणा पुलिस के एक्शन में लगी गोली, चल रहा इलाज

Haryana Nuh Riots: हरियाणा के नूह जिले में भड़की हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने नूह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। एक आरोपी को गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, हरियाणा पुलिस के एक्शन में लगी गोली

नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, हरियाणा पुलिस के एक्शन में लगी गोली

Haryana Nuh Riots: हरियाणा के नूंह जिले में पिछले सप्ताह भड़की हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है। उपद्रवियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस के एक एक्शन में नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में एक आरोपी को पुलिस की गोली लगी है। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों मुनसैद और सैकूल को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इस एनकाउंर में सैकुल को एक गोली लगी है। गोली सैकुल के पैर में लगी है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि नूह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी।


200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी

जिसके बाद पुलिस-प्रशासन का एक्शन जारी है। हिंसा के बाद से अब तक पूरे हरियाणा में 100 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से कई केस सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के लिए दर्ज हुए हैं। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से अब तक 200 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया है और 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।


बुलडोजर चला तोड़े गए उपद्रवियों के मकान

हिंसा के दौरान पथराव करने वाले लोगों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ था। नूह के पुन्हाना, पिंगनवा, नगीना, टौरू और फिरोजपुर झिरका में अर्धसैनिक बल और पुलिस की उपस्थिति में बुलडोजर एक्शन हुआ। नूह में 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से कथित अवैध निर्माण हटाए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 1208 निर्माणों को जमींदोज किया गया। इनमें से ज्यादातर निर्माण मुस्लिम समुदाय के लोगों के थे। हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें - ‘नासिर-जुनैद’ की हत्या का बदला लेने के लिए यात्रा पर किया हमला; आरोपियों का कबूलनामा