
सांकेतिक फोटो
Internet Ban: हरियाणा में सिरसा जिला में बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार मध्यरात्रि तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। यह आदेश कल डेरा जगमालवाली में डेरा प्रमुख बहादुर सिंह ‘वकील’ साहब के एक अगस्त को हुए निधन के उपरांत नए गदीनशींन संत के चयन को लेकर उपजे विवाद व कल अंतिम अरदास में देशभर के विभिन्न हिस्सों से जुटने वाली भीड़ के बाद बनने वाली स्थिति के मद्देनजर जारी किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जगमालवाली डेरा के इर्द गिर्द भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
डेरा प्रमुख वकील साहब के अंतिम संस्कार के दिन भी गोलीबारी ही गई थी। उपजी भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। उधर, गांव जगमालवाली स्तिथ डेरा बलोचिस्तानी के प्रमुख संत बहादुर सिंह वकील साहब के निधन के उपरांत डेरा में वीरवार को प्रस्तावित अंतिम अरदास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल डेरा प्रमुख वकील साहब की मौत को लेकर उनके कुछ अनुयायियों ने फ़तेहाबाद व रावतसर में प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फ़त राष्ट्रपति को पत्र भेजकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग भी की थी।
Published on:
07 Aug 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
