
अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। एक हफ्ते बाद यानी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस महासमारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। उद्धाटन समारोह के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को न्योता भेजा गया है। अब इसको लेकर लालू यादव ने खुद बता दिया है कि वह राम मंदिर उद्धाटन में शामिल होंगे या नहीं।
पीएम, बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम: राहुल गांधी
मालूम हो कि मंगलवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी का भी बयान आया है। उन्होंने इसे पीएम, भाजपा और आरएसएस का आयोजन करार दिया। उन्होंने कहा, “राम मंदिर के कार्यक्रम में कांग्रेस से या बाहर से कोई भी जा सकता है, लेकिन हमारे लिए यह मुश्किल है। क्योंकि यह पीएम, भाजपा और आरएसएस ने अपना राजनीतिक कार्यक्रम बना लिया है। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू जुड़े बड़े पुरोधाचार्य लोगों ने भी वहां जाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में हमारे लिए वहां जाना बड़ा कठिन है। मैं लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं। मैं धर्म का फायदा नहीं उठाता हूं।”
Published on:
17 Jan 2024 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
