31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अभी मूर्छित पड़े हुए हैं, दिखाई नहीं दे रहे’, सोनीपत कोर्ट में केजरीवाल के पेश नहीं होने पर सीएम सैनी का तंज

सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सवाल किया कि केजरीवाल कहां हैं?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 21, 2025

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत कोर्ट में पेशी की तारीख थी। उन्होंने यमुना में जहर मिलाने का आरोप हरियाणा की भाजपा सरकार पर लगाया था। इस मामले को लेकर अदालत में सुनवाई थी। उनकी अनुपस्थिति पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सवाल किया कि केजरीवाल कहां हैं? नायब सिंह सैनी ने तंज कसते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल अभी मूर्छित पड़े हुए हैं, वह कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। वह कहां हैं?"

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के पानी में हरियाणा की ओर से जहर मिलाने का आरोप लगाया था, जिससे हरियाणा में राजनीतिक हंगामा मच गया था। इसके बाद, कई जिलों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। सोनीपत में भी नहर विभाग के अभियंता आशीष कुमार ने एक मामला दर्ज कराया था जिसकी आज सुनवाई थी।

यह भी पढ़ें: 2025 में अब तक 130 नक्सल ढेर, अमित शाह बोले- अगले साल तक देश हो जाएगा नक्सल मुक्त

किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले सीएम सैनी

किसान आंदोलन को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से लगातार संवाद कर रही है और कई बार वार्ताएं भी हो चुकी हैं। बुधवार को जो वार्ता हुई थी, उसके बाद कुछ मुद्दे बच गए हैं, जिन पर बात की जाएगी। जनता को अधिक परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने राज्य के बजट को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि इस बजट को तैयार करने में विभिन्न संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संघों, चार्टर्ड अकाउंटेंट संघों और कई अन्य समूहों से सुझाव प्राप्त किए गए हैं।

सीएम सैनी ने बताया, "लोगों ने बेहतरीन सुझाव दिए हैं और हमने एक पोर्टल के माध्यम से लोगों से फीडबैक लिया है। इस बजट के लिए करीब 11 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं और मैं सभी को उनके सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने कहा कि इस बजट का उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन के साथ हरियाणा की प्रगति को जोड़ना है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "हम चाहते हैं कि हरियाणा तेजी से प्रगति करे और इस यात्रा में पीछे न रहे।"