राष्ट्रीय

Health Index में केरल ने मारी बाजी तो यूपी हुआ फेल, जानें अन्य राज्यों का हाल

इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है.

2 min read
niti aayog

Health Index: नीति आयोग ने 2019-20 के लिए सालाना हेल्थ इंडेक्स जारी कर दिया है. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हर साल सभी राज्यों की रैंकिंग इस इंडेक्स में की जाती है. इस साल इस हेल्थ इंडेक्स में केरल ने बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. वहीं केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर तेलंगाना है. वहीं इस हेल्थ इंडेक्स में भारत के 19 बड़े राज्यों में यूपी को सबसे अंतिम पायदान मिला है. इसका मतलब यह है कि लगातार दूसरी बार यूपी इस इंडेक्स में आखिरी स्थान पर रहा है. इससे पहले साल 2018-19 में भी यूपी आखिरी स्थान पर रहा था.

यूपी के स्कोर में आया सुधार
वहीं इस हेल्थ इंडेक्स में यूपी ने पिछले साल के मुकाबले सुधार किया है. पिछले साल 2018-19 में उत्तर प्रदेश का स्कोर 25.06 का था, जबकि इस साल 2019-20 में उत्तर प्रदेश का स्कोर 30.57 रहा है. इसमें पिछले साल के मुकाबले में 5.52 स्कोर का बदलाव हुआ है. वहीं जिस राज्य का स्कोर में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है उसमें असम है. असम ने 4.34 के बदलाव के साथ इस साल 47.74 का स्कोर का है. वहीं तेलांगना ने बी 4.22 का सुधार किया है.

एक स्थान नीचे खिसका आंध्र प्रदेश
पिछले साल हेल्थ इंडेक्स रैंकिंग में आंध्र प्रदेश 68.88 के स्कोर पर था. इस बार भी आंध्र प्रदेश ने अपने रैकिंग में सुधार किया पर वह चौथे स्थान पर खिसक गया. इस बार चौथे स्थान से 4.22 का सुधार पर तेलंगाना इस साल 69.96 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. पिछले साल तेलंगाना का स्कोर 65.74 रहा था.

Published on:
27 Dec 2021 04:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर