22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाईन वीक से पहले दिल की दवा सस्ती

PM Modi Government: मोदी सरकार ने मधुमेह, बुखार और दिल समेत कई बीमारियों की 39 दवाएं सस्ती कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
heart_medicine_becomes_cheaper_before_valentine_week_pm_modi_government_order.png

pm modi Government: प्रेम सप्ताह यानी वैलेंटाईन वीक से पहले मोदी सरकार ने दिल की दवा सस्ती कर दी है। इसके साथ ही अब शुगर, बुखार, जोड़ों के दर्द निवारक तेल और संक्रमण की भी दवाएं सस्ती मिलेगी। मोदी सरकार ने 39 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं। राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इन दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया है। प्राधिकरण ने कहा है कि दवाओं की कालावाजारी रोकने के लिए 39 फॉर्मूला के दाम तय किए गए हैं।

ये दवाएं हुई सस्ती
राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के आदेश के बाद एक्टिहील-डी, एडहील प्लस, अल्ट्रिन डी, बायोरिल-डीआरबी, बीटीआर डी, चाइमप्रा डी, काइमोथल प्लस, क्रोएविटेंज डी, डेब्रिलीज प्लस, डेनजाइम और एडिनेस डी सस्ती हो गई हैं।

यह भी पढ़ें :160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ेंगी रेलवे की 2200 ट्रेनें, मंत्रालय ने की खास तैयारी