
pm modi Government: प्रेम सप्ताह यानी वैलेंटाईन वीक से पहले मोदी सरकार ने दिल की दवा सस्ती कर दी है। इसके साथ ही अब शुगर, बुखार, जोड़ों के दर्द निवारक तेल और संक्रमण की भी दवाएं सस्ती मिलेगी। मोदी सरकार ने 39 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं। राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इन दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया है। प्राधिकरण ने कहा है कि दवाओं की कालावाजारी रोकने के लिए 39 फॉर्मूला के दाम तय किए गए हैं।
ये दवाएं हुई सस्ती
राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के आदेश के बाद एक्टिहील-डी, एडहील प्लस, अल्ट्रिन डी, बायोरिल-डीआरबी, बीटीआर डी, चाइमप्रा डी, काइमोथल प्लस, क्रोएविटेंज डी, डेब्रिलीज प्लस, डेनजाइम और एडिनेस डी सस्ती हो गई हैं।
Updated on:
04 Feb 2024 08:05 pm
Published on:
04 Feb 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
