23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, तमिलनाडु में स्कूल बंद करने के आदेश

Tamil Nadu Weather News: IMD ने केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं तमिलनाडु कई जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamil nadu rain

भारत के दक्षिण राज्य केरल और तमिलनाडु में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से केरल में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जबकि तमिलनाडु में सड़कें तालाब में बदल गई हैं। वहीं,भारतीय मौसम विभाग इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 25 नवंबर से 27 नवंबर तक मध्य प्रदेश,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

स्कूलों में छुट्टी

पड़ोसी राज्य तमिलनाडु की बात करें तो, यहां के कई जिलों में भी भारी बारिश देखी गई है, जिसकी वजह से भारी मात्रा में सड़कों पर पानी जम गया है। राज्य के कई जिलों के अधिकारियों ने बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिये हैं। इनमें तेनकासी, विरुथुनगर, पुधुकोट्टई, नीलगिरि, थेनी, थिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और थूथुकुडी सहित आठ जिले शामिल हैं।