
देश में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है (Photo-Patrika)
Heavy Rain: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने अपनी तीव्रता से भारी तबाही मचाई है। कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ जाने के बाद तवी नदी में 9 लोग फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने 9 लोगों को बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर बचा लिया।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बुधवार को बादल फटने की घटना ने तबाही का मंजर प्रस्तुत किया। इस घटना में तेज बारिश के साथ अचानक आए सैलाब ने कई वाहनों को बहा दिया और सड़कों, पुलों व संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जो भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी देता था। सैंज और गड़सा क्षेत्रों में बादल फटने से नदियां उफान पर आ गईं, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
वहीं, गुजरात में भी मानसून ने कहर बरपाया है। सूरत और अरावली जिलों में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर बाढ़ आई, जिसने खेतों को जलमग्न कर दिया और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया। गुजरात में 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जिससे प्रशासन और जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।
केरल के वायनाड के मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि एक साल पहले यहां पर भूस्खलन से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। भारी बारिश के कारण चूरलमाला नदी उफान पर आ गई है और कीचड़ युक्त पानी तेजी से बह रहा है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है। बता दें कि बद्रीनाथ पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर आ गई है। एक बार फिर अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद ब्रह्म कपाल, नारद कुंड क्षेत्र पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
Updated on:
25 Jun 2025 09:28 pm
Published on:
25 Jun 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
