7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीत के बाद दिल्ली पहुंचे Hemant Soren, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर देंगे शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण

Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद आज जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात आज शाम 7 बजे होगी।

2 min read
Google source verification

Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद आज जेएमएम नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात आज शाम 7 बजे होगी। वे केजरीवाल को रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी देंगे। बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।

28 नवंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही चार बार यह पद ग्रहण करने वाले राज्य के अकेले नेता का खिताब उनके हिस्से होगा। अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण देंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है। झामुमो द्वारा बड़े नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। हालांकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल जब जेल में थे तब हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। तब केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे थे तो वहां सुनीता केजरीवाल ने अभिवादन किया था। सुनीता केजरीवाल के साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी थे।

दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election) की आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी। आज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों को गिनाया और इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया।

‘देशभक्ति की भावना से करते हैं काम’

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली का विकास किया। देशभक्ति हममें किसी से भी कम नहीं है। मैं अपने इलाके में रहने वाले सफाईकर्मियों को कल घर पर चाय पर बुला रहा हूं। दूसरे दल के नेता गरीब और कमजोर लोगों के घर तो खाने जाते हैं, लेकिन अपने यहां नहीं बुलाते। हम इसे बदलने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले, PAN 2.0 और वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को दी मंजूरी