
file photo
Karnataka hijab: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हिजाब पर लगे बैन का हटाने के ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह देखते हुए हिजाब पहनने पर प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत है। अब इस फैसले के बाद कर्नाटक में हिजाब का विरोध करते करने वाली पोस्टर गर्ल मुस्कान खान का बयान आया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि मुस्कान खान वही लड़की हैं जिन्हें अलकायदा सरगना ने अपनी बहन कहा था।
[typography_font:14pt;" >इस वजह से सोशल मीडिया पर हुई थीं वायरल
गौरतलब है कि बीते साल हुए कर्नाटक में हिजाब विवाद प्रदर्शन के दौरान मुस्कान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह लड़कों के एक ग्रुप के बीच में खड़ी थी और उनसे धक्का मुक्का की गई और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल होन के बाद अल-कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी का बयान आया था। उसने मुस्कान की तारीफ की थी और उन्हें बहन कहा था। हालांकि इस मुस्कान के परिवार ने इस बयान का खंडन किया था।
यह भी पढ़ें: वाट्सएप पर सेलेक्ट होती थीं लड़कियां, UPI से ली जाती थी पेमेंट, दिल्ली में देह व्यापार का भंड़ाफोड़
Updated on:
24 Dec 2023 06:27 pm
Published on:
24 Dec 2023 06:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
