
बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में छात्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शिमला के चौड़ा मैदान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘रिज्लट दो या जहर दे दो’ जैसे नारे लगाए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अभ्यर्थियों को चौड़ा मैदान में ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका।
छात्रों ने सरकार को दी चेतावनी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में जेओए-आईटी और अन्य विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थिय जल्द से जल्द से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द रिजल्ट घोषित नहीं किया गया, तो वह आमरण अनशन की ओर बढ़ेंगे।
5 साल से नहीं जारी हुआ रिजल्ट
सरकार का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि विभिन्न पोस्ट कोड के तहत उनकी लंबित पड़ी भर्तियों के परिणाम को सरकार जल्द से जल्द निकाले। अभ्यर्थियों के मुताबिक, उनका रिजल्ट बीते 4 से 5 साल से पेंडिंग पड़ा हुआ है और वह लगातार सरकार से नतीजे घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सरकार आश्वासन दे रही है और केवल कमेटियां बना रही है।
'रिजल्ट दो या जगह दे दो'
युवाओं ने आगे कहा कि वह कई वर्षों से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती नहीं आने से वह और उनके परिजन निराश हो चुके हैं। ऐसे में हम अपने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नतीजे घोषित कर दे या उन्हें जहर देकर मार डाले या फिर जेल में डाल दे। यदि सरकार जल्द रिजल्ट घोषित नहीं करती है तो वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और आमरण अनशन करेंगे।
Updated on:
14 Feb 2024 08:41 pm
Published on:
14 Feb 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
