16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Himachal Pradesh: बर्फीले तूफान का कहर, चपेट में आए तीन ट्रैकर्स की मौत, 10 को बचाया गया

Himachal Pradesh आए बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, मुंबई और दिल्ली से पर्यटकों पर काल बनकर टूटा तूफान, 3 ट्रैकर्स की हुई मौत, आईटीबीपी ने 10 पर्यटकों को बचाया

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 25, 2021

Snowstorm in Himachal Pradesh

Snowstorm in Himachal Pradesh

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन ट्रैकर्स की मौत हो गई है। ये हादसा किन्नौर जिले में हुआ है, जिले के बरुआ दर्रे को पार करते समय बर्फीले तूफान में फंसने की वजह से तीन ट्रैकर्स की मौत हो गई। मरने वाले तीनों ट्रैकर्स मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए 10 अन्य ट्रैकर्स को बचा भी लिया गया है।

दरअसल मुंबई के 12 और दिल्ली के एक पर्यटक समेत 13 पर्यटक शिमला के जांगलिक से बरुआ कांडा होते हुए किन्नौर के सांगला जा रहे थे। इस बीच आया बर्फीला तूफान इन पर कहर बनकर टूटा। इस तूफान की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir Weather Update: कई हिस्सों में बारिश ने बदला मौसम, गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, NH 44 बंद

मृतकों की पहचान 58 वर्षीय दीपक नारायण , 65वर्षीय राजेंद्र पाठक और 64 वर्षीय अशोक मधुकर के रूप में हुई है। आईटीबीपी के अधिकारियों ने किन्नौर में 4,696 मीटर बुरान दर्रे पर कुल 13 में से 10 लोगों को बचा लिया। अधिकारियों ने बताया कि 13 ट्रैकर्स का एक समूह रोहड़ू के जंगलीख इलाके से, शिमला के सांगला, किन्नौर पहुंचने के लिए निकला था।

वे बुरान दर्रा तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन वहां क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद आगे नहीं बढ़ सके। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 112 हेल्पलाइन पर सूचना मिली थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

अधिकारियों के मुताबिक किन्नौर में 4,696 मीटर की ऊंचाई पर बुरान दर्रे पर ट्रैकर्स भारी बर्फबारी में फंस गए।

किन्नौर के उपायुक्त अपूर्व देवगन के मुताबिक ITBP ने जहां दस ट्रैकर्स को बचाया है, वहीं इस घटना में मारे गए तीन ट्रैकर्स के शव चार फीट बर्फ के नीचे दबे हैं।

यह भी पढ़ेँः Uttarakhand: लमखागा पास में फंसे 17 ट्रेकर्स में से अब तक 11 की मौत, 6 अब भी लापता, तलाश में जुटी वायुसेना

हेलिकॉप्टर से शुरू हुआ तलाशी अभियान

बता दें कि एक अन्य घटना में उत्तरकाशी के हर्षिल से रवाना हुए किन्नौर के लमखागा से दो ट्रैकर्स लापता हो गए हैं। लापता ट्रैकर्स को बचाने के लिए अभियान सोमवार को शुरू किया गया है। दरअसल खराब मौसम के चलते रविवार को हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके।