17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हिमाचल : बाढ़ में बहा पूरा परिवार, जिंदा बच गई 11 महिने की मासूम

हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ में एक 11 महीने की बच्ची निकिता के पिता की मौत हो गई जबकि उसकी मां और दादी लापता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने निकिता को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है।

भारत

Himadri Joshi

Jul 06, 2025

himachal flood
himachal flood ( photo - ANI )

हिमाचल प्रदेश में 30 जून की रात आई भयानक बाढ़ मंडी जिले के परवारा पंचायत के तलवार गांव की रहने वाली 11 महीने की बच्ची निकिता के जीवन की सारी खुशियां ही अपने साथ बहा कर ले गई। बाढ़ की तबाही ने निकित की दुनिया उलट दी और उसे एक साल से भी छोटी उम्र में अनाथ कर दिया। बाढ़ के तेज पानी को घर में घूसने से रोकने के लिए घर से बाहर गए निकिता के माता- पिता और दादी कभी लौट कर नहीं आए। पुलिस को निकिता के पिता का शव मिल गया है जबकि जबकि उसकी मां और दादी अभी भी लापता है।

घटना वाले दिन क्या हुआ

30 जून को बादल फटने की घटना के बाद मासूम निकिता के घर में पानी घुसने लगा तो उसके पिता रमेश कुमार (31) पानी का बहाव दूसरी तरफ करने के लिए घर से बाहर गए। पिता का पीछा करते हुए निकिता की मां राधा देवी (24) और दादी पुर्नु देवी (59) बाहर गई, लेकिन तभी पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और तीनों उसमें बह गए। निकिता उस समय घर के अंदर सो रही थी और बाद में पड़ोसियों ने रोती हुई हालत में निकिता को घर में अकेला पाया और उन्होंने उसके रिश्तेदारों को सूचना दी।

कई लोगों ने निकिता को गोद लेने की जताई इच्छा

मासूम उम्र में निकिता की दुनिया बिखर जाने की इस घटना ने राज्य और उसके बाहर कई लोगों के दिलों को छू लिया है। घटना के सामने आने के बाद से ही कई लोगों ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर के निकिता को गोद लेने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई लोग निकिता को अपने परिवार का हिस्सा बनाने की बात कह रहे है। फिलहाल निकिता अपनी बुआ, तारा देवी के साथ रह रही है।

गोहर की SDM ने कही यह बात

गोहर की SDM स्मृतिका नेगी ने बताया कि निकिता को गोद लेने के लिए लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास पर्सनली भी ऐसे लोगों के फोन आ रहे है जो निकिता को गोद लेना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि निकिता बहुत प्यारी बच्ची है और जब भी वह गोहर आती हैं, तो उससे मिलने और उसके साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करती हैं।