28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED डायरेक्टर और कैबिनेट सचिव के बाद अब होम सेक्रेटरी अजय भल्ला को भी मिला एक्सटेंशन, चौथी बार मिला सेवा विस्तार

Home Secretary Ajay Bhalla Extension: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की सेवा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वो इसी महीने 22 अगस्त को सेवामुक्त हो रहे थे लेकिन अब उन्हें 22 अगस्त 2024 तक की जिम्मेदारी दे दी गई है।

2 min read
Google source verification
होम सेक्रेटरी अजय भल्ला को भी मिला एक्सटेंशन, चौथी बार मिला सेवा विस्तार

होम सेक्रेटरी अजय भल्ला को भी मिला एक्सटेंशन, चौथी बार मिला सेवा विस्तार

Home Secretary Ajay Bhalla Extension: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डायरेक्टर संजय मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के बाद अब केंद्र सरकार ने एक और बड़े ब्यूरोक्रेट को सेवा विस्तार दिया है। मोदी सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक साल का एक्सटेंशन दिया है। अजय भल्ला इसी महीने की 22 तारीख को सेवामुक्त हो रहे थे। लेकिन अब उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने इसके संबंध में एक आदेश जारी किया है। अब अजय कुमार भल्ला 22 अगस्त 2024 तक केंद्रीय गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। मालूम हो कि अजय कुमार भल्ला को लगातार चौथी बार सेवा विस्तार दिया गया है। अजय भल्ला पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी और विश्वासी माने जाते हैं।



पीएम मोदी और अमित शाह के विश्वासी

अजय कुमार भल्ला को पहली बार 17 अक्टूबर, 2020 से 22 अगस्त, 2021 तक का सेवा विस्तार मिला था। इसके बाद 2021 और 2022 में भी भल्ला का कार्यकाल एक-एक साल के लिए बढ़ाया गया था। अब उन्हें 2024 तक के लिए एक साल का सेवा विस्तार मिला है। बताया जाता है कि अजय भल्ला पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह के विश्वासपात्र हैं।

संगठित अपराध पर कसी नकेल

बीते कुछ सालों में भारत में संगठित अपराध पर कंट्रोल करने में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है। बात चाहे खालिस्तानियों पर नकेल कसने की हो या फिर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की, उनकी भूमिका अहम रही है। राम मंदिर ट्रस्ट के गठन में भी अजय भल्ला का रोल अहम रहा था। अभी मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भल्ला को मिला एक्सटेंशन उनके लिए बड़ी चुनौती भी है। क्योंकि मणिपुर में राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार अब तक
फेल नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें - कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को सरकार ने नियमों में ढील देकर दिया तीसरा सेवा विस्तार