28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20: अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने दिल्ली में विमान लैंड नहीं करने देने का लगया आरोप, गृहमंत्रालय ने नकारा

G20 Summit: गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्पष्ट किया है कि 8 से 11 सितंबर को दिल्ली में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के चलते एक उच्च तकनीकी सुरक्षा हवाई कवर तैनात किया गया है।  

2 min read
Google source verification
 Homeministry denied allegations Ashok Gehlot and Bhupesh Baghel


आज से भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया। इसके साथ ही देश की सियासत भी गरमा गई है। G20 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलावा ना आने पर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वहीं अब शिखर सम्मेलन के डिनर को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके विमान को दिल्ली में लैंड करने के लिए अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है। दोनों नेताओं के दावे के बाद गृह मंत्रालय का बयान सामने आया है। मंत्रालय ने सफाई देते हुए सीएम के दावे को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस नेताओं ने लगाया था केंद्र पर आरोप

बता दें कि केंद्र सरकार ने G20 के नेताओं के सम्मान में डिनर का आयोजन किया है। इसमें पूरे देश के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी जाना था। लेकिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि उनके विमान को दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि हम G20 के डिनर में कैसे जा सकते हैं, जब सरकार ने दिल्ली को तो नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।


राजस्थान के CM के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्पष्ट किया है कि 8 से 11 सितंबर को दिल्ली में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के चलते एक उच्च तकनीकी सुरक्षा हवाई कवर तैनात किया गया है। हालांकि, राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों के विमानों की आवाजाही को अनुमति मिली हुई है। मंत्रालय ने कहा कि सीएम राजस्थान के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है। केवल निजी चार्टर्ड विमानों को गृह मंत्रालय से विशेष अनुमोदन की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: G20 summit: कांग्रेस का PM मोदी पर आरोप, बाइडेन के साथ बैठक के बाद मीडिया को नहीं पूछने दिया गया सवाल