26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के बुलढाणा में फिर बड़ा हादसा, दो बसों की भीषण टक्कर में 6 की मौत, 20 घायल, अमरनाथ यात्री भी शामिल

Road Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले से फिर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बसों में हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले भी यहां एक लग्जरी बस में आग लगी थी, उस हादसे में 26 यात्री जिंदा जल गए थे।

2 min read
Google source verification
महाराष्ट्र के बुलढाणा में फिर बड़ा हादसा, दो बसों की भीषण टक्कर में 6 की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में फिर बड़ा हादसा, दो बसों की भीषण टक्कर में 6 की मौत

Road Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र से बुलढ़ाना जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बसों में हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोगों में अमरनाथ यात्री भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिले मल्कापुर कस्बे के स्थित फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। यह भीषण एक्सीडेंट बीती रात करीब ढाई बजे हुआ। उस समय बस में अधिकतर यात्री नींद में थे। इससे पहले भी बुलढ़ाना में इसी महीने एक और भीषण बस हादसा हुआ था। तब समृद्धि एक्सप्रेस वे एक लग्जरी बस जल गई थी। उस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हुई थी। बीती रात हुए हादसे के संबंध में बताया गया कि दो महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है।



ओवरटेक की कोशिश में हुआ हादसा

हादसे के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई। हादसे की शिकार हुई एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी। जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से उसकी भिड़ंत हो गई।



पांच लोगों की मौत मौके पर ही

इस टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई। 20 लोग अभी भी इलाजरत है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह के कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें - मुंबई जा रही AC बस में जिंदा जले 26 लोग, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान