
Accident in Uri : जम्मू-कश्मीर के उरी कस्बे में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारामूला जिले के उरी कस्बे में हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि सात लोग इस घटना में घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। यहां सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों के दौरान कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। इसके कारण सड़क पर काफी फिसलन हो गई है। इस दुर्घटना के पीछे भी इसी फिसलन को कारण माना जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उरी कस्बे के पास बुजथलन तातमुल्ला में एक सूमो चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और लगभग 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। इसके कारण आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बचाव दल के साथ मिलकर राहत और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। इस दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए बारामूला शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में पहुंचाया गया है।
Published on:
31 Jan 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
