
Abha Card Benefits: भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए काफी सारी स्कीम (Schemes) चलाई जाती है और करोड़ो लोग उन योजनाओं का लाभ भी उठाते है। हमारे देश के कई लोग ऐसे है जो आज भी अपना इलाज सही से न करवा पाने की वजह मारे जाते है। ऐसे नागरिकों के लिए भारत सरकार फ्री इलाज (Free Treatment) करवाने का मौका देती है। सरकार ने इसके लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) शुरू की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है। सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) दिया जाता है। इस कार्ड को दिखाकर योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा ली जा सकती है। आयुष्मान कार्ड के साथ भारत सरकार ने अब आभा कार्ड (Abha Card) भी जारी कर दिया है। लेकिन सवाल यह आता है कि क्या आयुष्मान कार्ड की तरह आभा कार्ड में भी 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाने की सुविधा मिलती है। आइए जानते है आभा कार्ड बनवाने के क्या फायदे है।
आभा कार्ड जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड भी कहा जाता है। यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है। इस कार्ड के अंदर आपकी हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारी इंक्रिप्टेड होती है। एक तरह से कहा जाए तो यह कार्ड आपकी डिजिटल मेडिकल फाइल होता है। जिसमें यह जानकारी होती है कि आपने अब तक कहां-कहां इलाज कराया है। आपका किन-किन बीमारियों का डायग्नोज हुआ है। किन चीजों से आपको एलर्जी है। आपका ब्लड ग्रुप क्या है। आप वर्तमान में किन दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आभा कार्ड आपको अपनी मेडिकल जानकारी को डिजिटल स्टोर पर रखने का ऑप्शन मिलता है। इस जानकारी को आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। जब आप किसी अस्पताल या डॉक्टर के पास जाते हैं तो उसे कार्ड के जरिए आपकी मेडिकल हिस्ट्री चेक कर सकता है। इस कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होते हैं। जिस तरह आधार कार्ड में नंबर दिया जाता है इसी तरह इस कार्ड में भी नंबर दिया जाता है। आधार कार्ड की तरह ही आभा कार्ड में भी कर कोड होता है।
यह कार्ड डिजिटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए भारत सरकार का बेहतरीन प्रयास है। इस कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड यानी इस कार्ड का इस्तेमाल आपका हेल्थ अकाउंट बनाने के लिए किया जाता है। यह कार्ड फ्री इलाज के लिए नहीं है। फ्री इलाज के लिए सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के फ्री इलाज के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं। पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। तो वहीं बात आभा कार्ड की करें तो इसके लिए कोई पात्रता नहीं है। भारत में कोई भी चाहे तो अपना आभा कार्ड बनवा सकता है।
Updated on:
03 Nov 2024 04:36 pm
Published on:
03 Nov 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
