25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर में BJP अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए Sat Sharma

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष (Jammu Kashmir BJP President) बनाया है। रविंदर रैना को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को जम्मू और कश्मीर में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सत शर्मा (Sat Sharma) को नियुक्त किया है। इसके अलावा, पार्टी के एक नोटिस के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष, रविंदर रैना (Ravinder Raina) को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सत शर्मा को इस साल 9 सितंबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

शर्मा पिछली भाजपा-पीडीपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जिन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनके पास आवास और शहरी विकास विभाग था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नवनियुक्त रविंदर रैना ने अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। रैना जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के सुरिंदर चौधरी से निर्वाचन क्षेत्र हार गए। भाजपा को 25.64 प्रतिशत वोट मिले थे, उसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.43 प्रतिशत और कांग्रेस को 11.97 प्रतिशत वोट मिले थे। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में इसके विभाजन के बाद जम्मू और कश्मीर में यह पहला चुनाव था।

रविंद्र रैना को मिली हार की सजा?

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र रैना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्हीं नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा, मगर रैना खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें 7819 वोट से करारी हार मिली। इसके बाद इस बात भी चर्चा थी कि हार के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। मगर बीजेपी ने रविवार को नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़े: RG Kar Rape Case: आरजी कर मामले में सीबीआइ से सख्त कार्रवाई की मांग