
Rape and Murder Case: महानगर के आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या (RG Kar Rape Case) मामले में जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआइ (CBI) से सख्त कार्रवाई करने और अपराधियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने की मांग की है। जूनियर डॉक्टर डॉ. राजदीप ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीबीआइ इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। सभी अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा समुदाय के भीतर व्यापक गुस्सा है। सभी जल्द न्याय चाहते हैं। डॉ. राजदीप ने सीबीआइ से व्यापक चार्जशीट दायर करने का भी आग्रह किया, जिसमें उन नामों को शामिल करने का महत्व बताया गया जिनका उल्लेख शुरू में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किए गए हैं, उनके खिलाफ एक मजबूत चार्जशीट बनाई जानी चाहिए। डॉ. राजदीप ने कहा कि न्याय मिलने तक विरोध जारी रहेगा। जूनियर डॉक्टरों ने नए सिरे से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे इस घटना की सीबीआइ जांच की गति से खुश नहीं हैं। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के प्रवक्ता देवाशीष हलदर ने कहा कि हम नौ नवंबर को कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों के साथ रैली निकालेंगे।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने दावा किया कि कनिष्ठ चिकित्सकों के आंदोलन में दिशा का अभाव है। ऐसा लगता है कि आंदोलन को माकपा ने ‘हाईजैक’ कर लिया है, क्योंकि कनिष्ठ चिकित्सकों के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है।
Published on:
03 Nov 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
