scriptFree Laptop Yojana: बिहार सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का तरीका | How to Avail Bihar Government Free Laptop scheme | Patrika News
राष्ट्रीय

Free Laptop Yojana: बिहार सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का तरीका

Free Laptop Yojana: राज्य सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत की गई है। जो लोग जरूरतमंद हैं, उनको ये लैपटॉप दिए जा रहे हैं। अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे लैपटॉप का लाभ लेना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इस योजना में आवेदन करने से लेकर पात्रता तक सबकुछ बताते हैं।

Feb 12, 2022 / 09:26 pm

Arsh Verma

How to Avail Bihar Government Free Laptop scheme

Free Laptop Yojana: बिहार सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का तरीका

Free Laptop Yojana: आज के दौर में अधिकतर चीजें तकनीकी रूप से चलती हैं। हम लोग टेक्नोलॉजी का खूब उपयोग करते हैं और कोरोनाकाल के बाद तो मोबाइल और लैपटॉप जैसी चीजों का इस्तेमाल और बढ़ गया है। हर एक काम चुटकियों में इनसे हो जाता है। दफ्तर के काम से लेकर स्कूल/कॉलेज का काम बेहद जल्दी इनसे हो जाता है। वहीं, छात्रों की पढ़ाई में ये लैपटॉप काफी ज्यादा योगदान दे रहा है।
laptop.jpg
दरअसल, जब से पढाई ऑनलाइन हुई है, तब से बच्चों के लिए ये काफी काम आ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार प्रदेश के छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत की गई है। जो लोग जरूरतमंद हैं, उनको ये लैपटॉप दिए जा रहे हैं। अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे लैपटॉप का लाभ लेना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इस योजना में आवेदन करने से लेकर पात्रता तक सबकुछ बताते हैं।
स्टेप 1:
अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा दिया जा रहा फ्री लैपटॉप को लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2:
यहां आपको न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। अब इसको भर दें। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3:
फिर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करें। फिर दस्तावेजों को अपलोड कर लें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।


यह भी पढ़ें

कब लगेगी 5 से 15 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब



किन लोगों को मिलेगा लैपटॉप:
– जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुका हो
– आवेदक राज्य का मूल निवासी हो
– जो कुशल युवा प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग पा रहा हो
– सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहा हो।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत:
– आवदेक का आधार कार्ड हो
– मूल निवास प्रमाणपत्र हो
– 10वीं या 12वीं की मार्कशीट हो
– शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज फोटो।


यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: वाहन चोरी की सूचना देने में देरी पर बीमा कंपनी नहीं कर सकती किसी दावे को अस्वीकार



Home / National News / Free Laptop Yojana: बिहार सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो