15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhar Card: धोखाधड़ी से बचें, सुरक्षित रहें! अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डाटा ऐसे करें लॉक

Aadhar Card Biometric: आधार कार्ड (Adhar Card) में आपका नाम, पता, जन्म तिथि, तस्वीर, उंगलियों के निशान जैसी अहम जानकारी दी होती है। ऐसे में आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी के लीक होने का डर बना रहता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से आधार बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को लॉक करके अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Aadhar Card

Aadhar Card Biometricआधार कार्ड (Adhar Card) भारतीय नागरिकों के लिए देश में एक प्रमुख पहचान पत्र है। इसमें नागरिक का नाम, पता और जन्म तिथि के साथ-साथ उसका बायोमेट्रिक डाटा (Biometric Data) भी मौजूद होता है। आधार बायोमेट्रिक डाटा के संभावित दुरुपयोग से धोखाधड़ी और पहचान की चोरी सहित कई जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को अपना बायोमेट्रिक डाटा लॉक (Biometric Data Lock) करने की भी सुविधा उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार बायोमेट्रिक डाटा को ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं।

Aadhar बायोमेट्रिक को ऑनलाइन लॉक ऐसे करें

Step 1- आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने मोबाइल फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।

Step 2- इसके बाद अपने आधार अकाउंट को लॉगिन करने के लिए आधार नंबर और OTP का उपयोग करें।

Step 3- अब माय आधार (My Aadhar) सेक्शन में जाकर 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' (Lock/unlock Biometric) विकल्प को ढूंढे और उस पर टैप करें। अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपना आधार नंबर और OTP एक बार फिर से दर्ज करें।

Step 4- इसके बाद अपने आधार बायोमेट्रिक डाटा की सुरक्षा के लिए 'लॉक बायोमेट्रिक्स' विकल्प चुनें।

यह प्रक्रिया ठीक तरह से पूरा होने के बाद आपको अपने बायोमेट्रिक्स के सफल लॉक होने की पुष्टि करने वाला एक मैसेज प्राप्त होगा। अगर आपको भविष्य में कभी भी अपने बायोमेट्रिक्स को अनलॉक करने की आवश्यकता हो, तो आप आसानी से इसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। इसमें 'अनलॉक बायोमेट्रिक्स अनलॉक' ऑप्सन चुन सकते हैं।