7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman Card: घर बैठे राशन कार्ड से खुद बनाए अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए स्टेप बाई स्टेप

PM Ayushman Yojana: सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है की आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं तो आइए हम आपको बताते हैं की आप 5 आसान स्टेप्स में कैसे घर बैठे खुद आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सेवा के लिए कई सारी योजनाएं उपलब्ध करवाती है। ऐसे ही 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरआत की गई थी। इस योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। और आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड दिखाना पड़ता है जो कि सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।

कैसे बनाए आयुष्मान कार्ड?

पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल थी। अब इसे काफी आसान बना दिया गया है। आप घर बैठे-बैठे भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपका राशन कार्ड होना अनिवार्य है। अगर आपका नाम राशन कार्ड में है तो आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

स्टेप 1

इसके लिए आपको आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें।

स्टेप 2

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा अब इस ओटीपी को दर्ज करें, उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके। नेक्स्ट पर क्लिक करें और इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप 3

अब आपको फॉर्म में अपनी पूरी डिटेल सही-सही भरनी है। इसमें आपको अपना स्टेट, स्कीम, जिला सेलेक्ट करना होगा और फिर अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4

जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं उसे राशन कार्ड में मौजूद सभी लोगों के नाम आपको दिखाई देंगे। इसके बाद आपको न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन आईडेंटिफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5

आखिरी में आपको आधार ओटीपी, फेस, फिंगरप्रिंट और ऑप्शन दिखाई देगा,उनमें से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही भरें और जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: Gujarat के नरोड़ा में पुलिस ने कसा शिकंजा, 35 हजार में जेंडर टेस्ट क्लिनिक किया सील