24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे खुलवाएं PPF Account, यहां जानें प्रोसेस और फायदे

Online PPF अकाउंट कैसे खोलें? और ये काम कैसे करता है?स रिपोर्ट में समझिए विस्तार से

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jan 26, 2022

How to open PPF Account Online

How to open PPF Account Online

वर्तमान में भारतीय बाजार में आपको एक से एक निवेश के तरीके मिल जाएंगे। इन सभी में आम आदमी के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतरीन विकल्प है जिसमें निवेश करने का कोई कोई जोखिम नहीं है। इसका कारण है सरकार द्वारा इस फंड को दी जाने वाली सुरक्षा। इसमें निवेश कर कोई भी व्यक्ति अच्छा मुनाफा कमा सकता है, परंतु आपको सोच-समझकर ही निवेश करनी ही आवश्यकता है। यदि आप लॉंग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको रिटर्न भी अच्छा मिलेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) ब्याज दर, सुरक्षा और टैक्स के मामले में आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें अकाउंट खुलवाने के कुछ सालों बाद लोन लेने और कुछ पैसे निकालने की भी सुविधा मिलती है।

अब ये PPF अकाउंट खोले कैसे ? और ये काम कैसे करता है? तो चलिए इसे समझते हैं:

1.ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग पोर्टल के जरिए अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करें।
2.अब होम पेज पर उस विकल्प पर क्लिक करें जहां से पीपीएफ अकाउंट खुलता है।
3.यहाँ आपको दो ऑप्शन दिए होंगे, कुछ बैंक ये ऑप्शन नहीं भी देते हैं जिसमें ये पूछा जाता है कि आप खुद के लिए अकाउंट खोल रहे हैं या किसी माइनर के नाम पर अकाउंट खोलना चाहते हैं।
4.अब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करिए जो आप चाहते हैं।
5.अब आवश्यक जानकारी देने के बाद आप जिस व्यक्ति को नामित करना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें।
6.सभी जानकारी भरने के बाद अप जितनी राशि अकाउंट में डालना चाहते हैं उसे डालें।
7.आपके पास विकल्प होगा कि या तो किस्तों में राशि डालें या डिपोजिट के तौर पर।
8.इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी या ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें
9.अकाउंट खुल जाएगा और भविष्य के लिए अपना PPF अकाउंट नंबर अवश्य नोट कर लें।

हालांकि, कुछ बैंक आपको प्रिन्ट और सहेजने का विकल्प देते हैं।

PPF अकाउंट से जुड़ी खास बातें

1. PPF अकाउंट खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति को कम से कम 500 रुपये पीपीएफ अकाउंट में जमा करने होते हैं।
2. एक साल में एक व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकता है जिसकी मैच्योरिटी का समय 15 वर्ष है।
3. एक साल में 12 किस्त से अधिक नहीं होनी चाहिए
4. वर्तमान में ब्याज दर 7.6 फीसदी प्रति वर्ष है और ये 1 जनवरी 2018 से प्रभावी है

यह भी पढ़े - SBI बंद करने वाली है हजारों बैंक अकाउंट

5. PPF अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री है।
6. PPF अकाउंट में जमा राशि का इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में डिडक्शन क्लेम की जा सकती है
7. PPF अकाउंट को अनिवार्यता के मामले में 5 साल से पहले बंद नहीं किया जा सकता है।

ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिये आवश्यक चीजें

ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिए संबंधित व्यक्ति का बैंक अकाउंट सेविंग होना चाहिए। नेटबैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक अवश्य हिन चाहिए।


डाकघर या बैंक शाखा में आसानी से खोल सकते हैं PPF अकाउंट

बता दें कि आमतौर पर, पीपीएफ खाता किसी निर्दिष्ट डाकघर या बैंक शाखा में आसानी से खोला जा सकता है। यदि आप एक SBI ग्राहक हैं, तो आप SBI के साथ के PPF अकाउंट खोल सकते हैं ताकि आप एक बैंक के साथ सभी खातों का प्रबंधन कर सकें।

यह भी पढ़े - 2400 समूहों को किया जाना था बैंक से लिंकेज, हुए मात्र 450