6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर को लगा बड़ा झटका! एलन मस्क के अल्टीमेटम के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही दिया इस्तीफा

एलन मस्क के 'हार्डकोर वर्क' अल्टीमेटम के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया है। अपना इस्तीफा देने के लिए कई कर्मचारियों ने ट्विटर का सहारा लिया और ट्विटर पर ही अपने सफर को भी शेयर किया।

2 min read
Google source verification
elon musk

elon musk

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क बनने के बाद कंपनी में काफी उथल पुथल मची हुई है। अधिग्रहण के बाद ट्विटर के नए सीईओ बने एलन मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी सहित काफी बदलाव कर दिया है। एलन मस्क ने हार्डकोर वर्क अल्टीमेट दिए जाने के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफों के बाद ट्विटर की मुश्किलें बढ़ गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर को अपने कार्यालय को बंद करना पड़ा। माना जा रहा है कि इससे ट्विटर को एक बड़ा झटका लगा है। इन कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब एलन पहले से ही कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी और अन्य बदलावों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं।


आपको बता दें एलन मस्क ने बुधवार को ट्विटर के कर्मचारियों को चेतावनी दी थी। ट्विटर के नए मालिक ने कहा कि कर्मचारी या तो कंपनी के नए ‘हार्डकोर वर्क’ वातावरण को अपनाएं और या फिर 3 महीने के सेवरेंस पे के साथ कंपनी छोड़ दें। इसके बाद अधिकतर कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया और इस्तीफा देना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने एलन मस्क द्वारा दी गई समय सीमा से पहले ही इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के लिए कई कर्मचारियों ने ट्विटर का सहारा लिया और ट्विटर पर ही अपने सफर को भी शेयर किया।


ट्विटर के कुछ कर्मचारियों ने छोड़ने की अपनी योजना साझा करते हुए पेशेवर प्रतिशोध के डर का हवाला दिया। एक इंजीनियर ने कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का प्रतिनिधित्व करने वाली पूरी टीम स्वेच्छा से कंपनी छोड़ रही है। हम बहुत सारे विकल्पों के साथ कुशल पेशेवर हैं। हालांकि, खबर है कि इन सामूहिक इस्तीफों के बाद एलन मस्क के तेवर में नरमी आई है और वे नाराज कर्मचारियों से वापस काम पर आने की अपील कर रहे हैं।


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर खऱीदने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। एलन मस्क ने ट्विटर में कई सारी खामी को गिनाते हुए ट्विटर 2.0 को लॉन्च करने का ऐलान किया था। Twitter 2.0 के लॉन्च होने के लिए एलन मस्क ने कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा काम या फिर नौकरी छोड़ने का फरमान दिया था