24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं सरकार की नौकर हूं, आपकी नहीं, महिला कांस्टेबल का जवाब सुन झन्ना गया मजिस्ट्रेट साहब का दिमाग

एक महिला कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो मजिस्ट्रेट को यह कहती सुनाई दे रही है कि मैं सरकार की नौकर हूं आपकी नहीं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

less than 1 minute read
Google source verification
bihar_police.jpg

बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला पुलिस मजिस्ट्रेट को करारा जवाब देती सुनाई दे रही है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पानी मांगने को लेकर महिला पुलिस ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट से भीड़ रही है। वीडियो में महिला पुलिस मजिस्ट्रेट से यह कह रही है, 'हम सरकार के नौकर हैं, आपके नहीं फिर आपका काम क्यों करें।' बता दें कि मजिस्ट्रेट ने उस महिला पुलिस को पानी लाने को कहा तो महिला कांस्टेबल ने बिना डरे इससे इनकार कर दिया। महिला पुलिस का जवाब सुनने के बाद मजिस्ट्रेट की तरफ से कार्रवाई की धमकी दी गई।

जानिए पूरा मामला

इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी क्या है यह जान कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल जहां मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी थी वहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नाश्ता कर लिया और उसके बाद महिला पुलिस से पानी मांगी। जैसे ही मजिस्ट्रेट ने पानी मांगी, महिला कांस्टेबल भड़क गईं।

गुस्से में आग-बबूला हो कर महिला कांस्टेबल ने कहा, "हम सरकार के नौकर हैं, सरकार का काम करेंगे लेकिन किसी के पर्सनल नौकर नहीं है जो उनका काम करेंगे।" साथ ही महिला कांस्टेबल इस बात से भी नाराज दिखी कि मजिस्ट्रेट ने नाश्ता कर लिया और सिपाही भूखे-प्यासे ड्यूटी करते रहे।

अन्य साथियों ने किया समर्थन

इस वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल वायरल आगे यह कहती सुनाई दे रही है कि साहब ने नाश्ता पानी कर लिया लेकिन उनके साथ जो आए थे वो नाश्ता किए या नहीं साथ ये भूल गए।' बता दें कि महिला कांस्टेबल ने मजिस्ट्रेट को जो जवाब दिया उसका समर्थन अन्य सिपाहियों ने किया।