23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे निकलना है यहां से, यहां काफी पाबंदियां है….सामने आई राधिका की पुरानी चैट, खुले कई राज

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपने कोच के साथ पूरानी चैट सामने आई है, जिसमें उन्होंने घर पर पाबंदी की बात को स्वीकार किया है। चैट के दौरान राधिका ने अपने कोच से यह भी कहा था कि, वह विदेश में शिफ्ट होना चाहती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 14, 2025

Radhika Yadav Murder Case

Radhika Yadav Murder Case ( photo - patrika network )

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने पिछले हफ्ते गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी। 25 साल की खिलाड़ी के मर्डर का यह मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही राधिका की एक दोस्त हिमांशिका ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राधिका के पिता पर उसकी जिंदगी को कंट्रोल करने का आरोप लगाया है। इसके बाद राधिका के कजिन का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहां था कि राधिका पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई थी। लेकिन अब राधिका की एक पूरानी चैट सामने आई है जिसमें उन्होंने खुद घर पर पाबंदी की बात को स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ समय के लिए घर से कहीं दूर जाना चाहती है।

कोच से कहा मेरे को निकलना है इधर से

हाल ही राधिका और उनके कोच अजय यादव के बीच अक्टूबर 2024 में हुई एक चैट सामने आई है। इस चैट में राधिका ने अपने कोच से कहा था कि वह देश के बाहर शिफ्ट होना चाहती है। चैट के दौरान राधिका ने कोच से कहा, अक्टूबर, नंवबर, दिसंबर कुछ भी.. मेरे को निकलना है इधर से थोड़े टाइम के लिए। साथ ही राधिका ने कोच से यह भी बताया कि वह विदेश में कहां रहना चाहती है। राधिका ने कहा, चाइना तो देखो खाने पानी की दिक्कत रहेगी। दुबई ऑस्ट्रैलिया वगैरा ठीक है। ऑस्ट्रैलिया फैमिली है, दुबई में आप हो।

कहा इधर काफी पाबंदियां है

साथ ही मैसेज के दौरान राधिका ने कोच को यह भी बताया कि उसने अपने पिता से बाहर शिफ्ट होने की बात की थी, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुए। उसने कहा, लेकिन फिर मैंने पापा से बात की तो मना कर रहे थे, सब सुने कि कोई पॉइंट नहीं है कितने ही बचेंगे पैसे। इसके अलावा राधिका ने बाहर जाने की वजह बताते हुए भी कोच को एक मैसेज किया था। उसने लिखा, घरवाले तो ठीक है, लेकिन थोड़े टाइम रहना है इंडिपेंडेंटली। इसी मैसेज के दौरान राधिका ने घर पर पाबंदी की बात को भी स्वीकार किया। उन्होंने लिखा, लाइफ को इंजॉय करना चाहती हूं। इधर काफी पाबंदियां है। बाकी देखों लक्ष्य तो ये है कि थोड़े बहुत कोर्स कर लें।

पिता ने कबूल किया जुर्म

49 साल के दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। पिता का कहना है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे, जिस बात से वह काफी परेशान था। उसने कई बार राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा था, लेकिन राधिका ने उसकी बात नहीं मानी। दोनों के बीच लंबे समय तक इस बात को लेकर झगड़ा चलता रहा, जिसके बाद गुरुवार को दीपक ने रसोई में काम कर रही राधिका की गोली मार कर हत्या कर दी। उसने राधिका पर लगातार चार गोलियां चलाई जो उसके फेफड़ों से होती हुई दिल के पार हो गई। गोली लगने से राधिका को अंदरूनी चोटें आई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया ओपन एंड शट केस

राधिका और उसके पिता दीपक के फोन को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों के फोन में मौजूद डेटा की जांच से केस से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां सामने आ सकती है। साथ ही पुलिस ने इस मामले को एक ओपन एंड शट केस बताते हुए जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की बात भी कही है।