24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं अपने बेटे से प्यार करती थी, लेकिन…’, कातिल ‘मां’ ने नोट में क्या लिखा जानकर हैरान रह जाएंगे

चार साल के मासूम बेटे की हत्या के मामले में बड़ी सफलता तब मिली जब इस वीभत्स घटना की जांच कर रही पुलिस को सीईओ सूचना सेठ द्वारा लिखा गया एक नोट मिला।

2 min read
Google source verification
crime_suchna_seth.jpg

चार साल के एक लड़के के शव को उसके पिता द्वारा ले जाते हुए दिल दहला देने वाला दृश्य आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गए जब पता चला कि लड़के की हत्या उसकी सीईओ मां ने की थी। इस अमानवीय कृत्य के पीछे का मकसद क्या था, इस बारे में जानकार लोग और ज्यादा हैरान हो गए। इस सनसनीखेज मामले की अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ 39 वर्षीय सूचना सेठ लंबे समय से अपराध की योजना बना रही थी। वह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता और उसके तलाकशुदा पति को देखे।

पूर्व पति से मिलता है बच्चे का चेहरा

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि सूचना कथित तौर पर अपने बेटे से नफरत करने लगी थी क्योंकि उसका चेहरा उसके पिता से मिलता जुलता था, जो उसे लगातार उसकी याद दिलाता था। पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि यह एक पूर्व नियोजित कृत्य था और मां ने उसे कफ सिरप पिलाया था ताकि बच्चा उसका गला दबाकर हत्या करते समय विरोध न कर सके।

इस घटनाक्रम ने समाज में चिंता पैदा कर दी है और एक मां के अपने ही बच्चे की हत्यारी बनने पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना अपने ही कृत्य से स्तब्ध होने से पहले अपने करियर के चरम पर थी। वह एक एआई नैतिकता विशेषज्ञ और डेटा वैज्ञानिक थीं, जिनके पास डेटा विज्ञान टीमों को सलाह देने और स्टार्टअप और उद्योग अनुसंधान प्रयोगशालाओं में मशीन लर्निंग समाधानों को स्केल करने का 12 सालों से ज्यादा का अनुभव था।

सूचना 'एआई एथिक्स लिस्ट 2021 में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं' में थीं और डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो थीं। उनके पास प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में पेटेंट भी है। सूचना ने इस उपलब्धि के बाद गर्व से अपनी प्रोफाइल पर लिखा, ''मैं एआई एथिक्स में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली महिलाओं के इस अविश्वसनीय समूह का हिस्सा बनकर उत्साहित और बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं!''

नोट में क्या लिखा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरामद नोट में सूचना ने जल्दबाजी में आईलाइनर से लिखा, 'अदालत और मेरे पति मुझ पर मेरे बेटे की कस्टडी देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती। मेरा पूर्व पति हिंसक है। वह बेटे को बुरे संस्कार सिखाते और मैं दोषी और निराश हूं। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं लेकिन मैं उसे अपने पिता से मिलते नहीं देखना चाहती थी।'