5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राष्ट्रपति बना तो CAA नहीं होगा लागू’, असम में बोले यशवंत सिन्हा

Presidential Election: विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने असम में सभी विपक्षी दलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि वो राष्ट्रपति बनते हैं तो सुनिश्चित करेंगे कि CAA लागू न हो।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 13, 2022

If I am in Rashtrapati Bhavan, will ensure CAA is not implemented says Yashwant Sinha in Assam

If I am in Rashtrapati Bhavan, will ensure CAA is not implemented says Yashwant Sinha in Assam

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि यदि वो राष्ट्रपति बनते हैं तो ये सुनिश्चित करेंगे कि CAA कभी लागू न हो। ये बात उन्होंने असम में विपक्षी दलों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी इसे अबतक इसलिए लागू नहीं कर पाई क्योंकि ये ड्राफ्ट ही बिना किसी तैयारी के था।

दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए यशवंत सिन्हा असम के दौरे पर हैं। यहाँ गुवाहाटी में विपक्षी सांसदों से बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि वो राष्ट्रपति बनने के बाद CAA को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, “नागरिकता असम के लिए एक बड़ा मुद्दा है, और सरकार देश भर में अधिनियम लाना चाहती थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है।"

उन्होंने आगे कहा, “पहले, सरकार ने COVID का बहाना दिया, लेकिन कोरोना के बाद भी वो इसे लागू नहीं पाई है क्योंकि ये जल्दबाजी में मूर्खतापूर्ण तरीके से तैयार किया गया ड्राफ्ट है।" इसके बाद उन्होंने कहा कि 'यदि मैं राष्ट्रपति भवन में पहुंचता हूँ तो ये सुनिश्चित करूंगा कि CAA लागू न हो।'

यह भी पढ़े- 'न मैंने उसे कभी बुलाया और न ही मिला, मेरे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ', पाक पत्रकार के विवाद पर बोले हामिद अंसारी

बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार हैं तो वहीं NDA ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। विपक्षी दल यशवंत सिन्हा के नाम पर एकजुट दिखाई नहीं दे रहे। अब शिवसेना ने भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला कर यशवंत सिन्हा को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में यशवंत सिन्हा देशभर के राज्यों का दौरा कर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।