20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: ‘राम मंदिर समारोह का किया विरोध, तो होगी कार्रवाई’- टाटा इंस्टिट्यूट, IIT-बॉम्बे कराएगा कई कार्यक्रम

Ram Mandir: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक ‘गौशाला’ का उद्घाटन करेगा। साथ ही महाकाव्य रामायण पर आधारित कविता पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir

Ram Mandir

अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इसको लेकर कई जगहों पर उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी के चलते टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने अपने कॉलेज के छात्रों से इस कार्यक्रम के चलते संस्थान के परिसर में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन न करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि इसकी अवहेलना करने पर उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

नोटिस जारी कर दी चेतावनी

TISS की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला है कि कुछ छात्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खिलाफ हैं। ये संस्थान के पुराने या नए परिसर में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि हम छात्रों को सख्त चेतावनी देते हैं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि या प्रदर्शन में बिलकुल भाग न लें। कानून-प्रवर्तन एजेंसी ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने पर स्वतंत्र होगी।

IIT-बॉम्बे कराएगा कई कार्यक्रम

बता दें कि TISS के छात्र संघ ने शनिवार को कहा कि उसने कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना नहीं बनाई है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक ‘गौशाला’ का उद्घाटन करेगा। साथ ही महाकाव्य रामायण पर आधारित कविता पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।