
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच होने वाला है। इस महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के एमडी गौतम अडानी के अलावा अन्य कई हस्तीयों के पहुंचने की संभावना है।
अंबानी-अडानी और बॉलीवुड स्टार्स भी हो सकते हैं शामिल
इन सभी लोगों के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए आठ राज्यों के मुख्यमंत्री, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास, रिलांयस इंड्रस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी समेत कई अन्य लोग भी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए मैदान पर आ सकते हैं।
अमिताभ, रजनीकांत जैसे प्रतिष्ठित सितारे भी आएंगे
इस महामुकाबले को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण जैसे बॉलीवुड के शीर्ष दिग्गजों के भी आने की चर्चा है। अक्षय कुमार और अजय देवगन भी मैच देखने आ सकते हैं। मैच शुरु होने से पहले रविवार को हॉलीवुड गायिका दुआ लीपा, खलासी फेम आदित्य गढ़वी और संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के कुछ गानों पर प्रस्तुति देने की प्रबल संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया के PM को भेजा गया न्यौता
सूत्रों के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले खिताबी मैच को देखने के लिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा है। हालांकि, अभी दोनों के कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है।
Published on:
17 Nov 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
