21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT मंडी के निदेशक के अजीबो – गरीब बयान पर मचा हंगामा, कांग्रेस बोली – ‘पद पर रहने लायक नहीं’

IIT Mandi Director Statement: आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मी बेहरा के अजीबो- गरीब बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने बयान पर पलटवार करते हुए डायरेक्टर को पद पर नहीं रहने लायक करार दिया है।

2 min read
Google source verification
IIT Mandi Director Statement Row

IIT Mandi Director Statement Row

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा के अजीबो- गरीब बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और डायरेक्टर को पद पर नहीं रहने लायक करार दिया है।


[typography_font:14pt;" >जयराम रमेश ने केंद्र पर बोला हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री ने बताया था कि प्लास्टिक सर्जरी के बारे में हमारे पूर्वजों को पता था। एक वरिष्ठ मंत्री ने न्यूटन और आइंस्टीन को भ्रमित किया, जबकि दूसरे ने पाठ्यपुस्तकों से डार्विन को बाहर करने को सही ठहराया।"

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, "अब, यह एक प्रतिष्ठित संस्थान के डायरेक्टर का चौंकाने वाला बयान है। उन्होंने वास्तव में दिखाया है कि वह इस पद पर रहने के लिए सही नहीं हैं। वह जितने लंबे समय तक पद पर रहेंगे, वैज्ञानिक भावना को उतना ही ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। विज्ञान और आध्यात्मिकता एक बात है, पर सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पेश की जाने वाली साइंस और मूर्खतापूर्ण सिद्धांत दूसरी बात है।''
यह भी पढ़ें: G 20 डिनर में देवगौड़ा और खरगे समेत कई नेता नहीं होंगे शामिल, सामने आई ये वजह

मांसाहार करने से हिमाचल प्रदेश में आई आपदा

दरअसल, आईआईटी मंडी के डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सभागार में बच्चों को संबोधित कर रहे हैं। निदेशक लक्ष्मीधर बोहरा अपने संबोधन में कहते हैं कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में जो बाढ़, भूस्खलन, और लोगों की मृत्यु हुए उसकी वजह निर्दोष जानवरों का मांस खाना है। इस दौरान वह छात्रों को नेक इंसान बनने की बात कहते हैं और मांस नहीं खाने की शपथ दिलाते हैं। यह सवाल बच्चों से कई बार पूछा गया और हां या ना में जवाब देने को कहा गया।
यह भी पढ़ें: DMRC ने अभी - अभी जारी किया बड़ा अपडेट, जान लीजिए नहीं तो हो जाएंगे परेशान