11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IMD Rain Alert: आज देश के चार राज्यों में बारिश मचाएगी तांडव, राजस्थान में स्कूलों में छुट्टी, अमरनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

IMD Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने आज देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
heavy rain

Photo- Patrika Network

IMD Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने आज देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बिहार, अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने दिल्ली समेत 19 राज्यों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।

अमरनाथ यात्रा रूकी

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) कल यानी 3 अगस्त तक के लिए रोक दी गई है। अमरनाथ यात्रा के दोनों रुटों पहलगाम और बालटाल पर मरम्मत का काम जारी है। जानकारी के अनुसार, 4 लाख से अधिक लोगों ने अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।

यूपी में नदियां उफान पर

भारी बारिश के कारण यूपी में नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के बाद गंगा, यमुना और बेतवा नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में सलोरी, गोविंदपुर जैसे इलाकों में बाढ़ आ गई है। प्रयागराज में नदी किनारे बसे 10 घर डूब गए हैं। यहां 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। काशी में सभी गंगा घाट डूब गए हैं।

हिमाचल में लैंडस्लाइड

हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। 24 घंटे से हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण शिमला, कुल्लू और मंडी में काफी नुकसान हुआ है। मंडी में कैंची मोड़ के पास लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़ मनाली फोरलेन हाइवे बंद हो गया है। 250 से अधिक सड़कें बंद हैं।

राजस्थान में स्कूलों में छुट्टी

राजस्थान के 5 जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में कल यानी 3 अगस्त से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।