
हिमाचल-उत्तराखंड समेत इस राज्यों में अगले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए IMD की भविष्यवाणी
Weather Upadte: इस साल मानसून ने सबसे ज्यादा देश के पहाड़ी राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सबसे ज्यादा नुकसान भी इन्हीं क्षेत्रों को झेलना पड़ा है। इस बीच देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के सभी राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बिहार के कई क्षेत्रों में भी दो दिनों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
IMD का अनुमान जानिए
मौसम विज्ञान विभाग के अनुमानों के मुताबिक अगले दो दिन यानी चार और पांच अगस्त को मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में 6 अगस्त को भी गर्जना के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि यहां कल चार अगस्त सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं दक्षिणी उत्तर प्रदेश की बात करें तो चार से छह अगस्त के बीच यानी कि तीन दिनों तक यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम राज्यों के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 4 से 7 अगस्त यानी कि चार दिनों तक बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ भारी बरसात होने की संभावना है। पंजाब में 4 और 5 अगस्त, हरियाणा और राजस्थान में 4 और 5 अगस्त को भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर-पूर्वीराज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, त्रिपुरा में चार अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी भारत के राज्यों में मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक भारी बरसात हो सकती है। वहीं, गुजरात में तीन अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में तीन अगस्त को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किये गए हैं । वहीं दक्षिणी भारत के सभी राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां काफी कम रहने का ही अनुमान हैं।
Published on:
03 Aug 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
