
इमरान खान पर गिरफ्तारी का खतरा बरकरार
NAB की रावलपिंडी शाखा ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का समन जारी किया है। NAB ने इमरान खान को 18 मई को NAB कोर्ट में पेश होने को कहा है। इमरान खान को इस मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट से 17 मई तक जमानत दे दी गई थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को इमरान खान को भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने एक नोटिस जारी कर 190 मिलियन पाउंड की संपत्ति का ब्योरा मांगा है।
NAB ने इमरान खान को निर्देश दिया कि वह अल-कादिर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ-साथ जमीन के कागजात, ट्रस्ट डीड और बैंक स्टेटमेंट के बारे में विवरण लेकर आएं। भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने समन का पालन न करने की स्थिति में पीटीआई प्रमुख को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सभी मामलों में उनकी गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने बीते सप्ताह इमरान खान (70 वर्ष) को जमानत देते हुए नौ मई के बाद दर्ज सभी मामलों में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने उन्हें आगे की राहत के लिए 15 मई को लाहौर हाईकोर्ट का रुख करने को कहा था।
इमरान खान का आरोप, सभी मामले राजनीति से प्रेरित
इमरान खान पर पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटने के बाद से कई मामले दर्ज किए गए हैं। इमरान खान का आरोप है कि सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं। लाहौर हाई कोर्ट (एलएचसी) ने मंगलवार को इमरान खान की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें पिछले सप्ताह अल कादिर ट्रस्ट मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब प्रांत में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जमानत देने का अनुरोध किया गया है।
Updated on:
17 May 2023 11:01 am
Published on:
17 May 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
