
Income Tax Return : इनकम टैक्स का भुगतान करते समय जहन में यह खयाल जरूर आता है की काश टैक्स से किसी तरह से बचा जा सकें। आपके ऊपर भले ही टैक्स देनदारी हो या ना हो, लेकिन आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत नहीं होती है। सरकार ने इनके लिए छूट का प्रावधान रखा हुआ है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को ये खास छूट मिली हुई है।
अगर आपकी भी इनकम, टैक्स छूट की सीमा के अंदर है तो आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आईटीआर भरने से भी छूट मिलती है। ध्यान रहे कि यहां आपकी कमाई की बात हो रही है, ना कि तमाम तरह के डिडक्शन लेने के बाद निकलने वाली टैक्सेबल इनकम की। अगर आपकी कमाई टैक्स छूट की सीमा से अधिक है, तो आपके लिए भी आईटीआर भरना जरूरी होता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से सेक्शन 194P के तहत 75 साल की उम्र से अधिक के लोगों को आईटीआर भरने से छूट दी जाती है। इसकी कुछ शर्तें भी हैं। यह जरूरी है कि सीनियर सिटीजन पिछले साल में भारत का ही नागरिक होना चाहिए। साथ ही यह भी जरूरी है कि सीनियर सिटीजन की कमाई पेंशन इनकम और उसे बैंक में रखने से उस पर मिले ब्याज से हो रही हो। यह भी जरूरी है कि उसी बैंक खाते में पेंशन आती हो।
अगर आप भी इन दो कैटेगरी में हैं, तो आपके लिए भी आईटीआर भरना जरूरी नहीं है। हालांकि, अगर आप आईटीआर फाइल करते रहते हैं तो इससे आपका एक लीगल डॉक्युमेंट तैयार होता है, जो लोन लेते वक्त काफी काम आता है। अगर आप इन कैटेगरी में नहीं हैं तो गलती से भी आईटीआर फाइल करना ना भूलें, वरना आप पर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है।
Updated on:
13 Sept 2024 03:21 pm
Published on:
12 Sept 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
