देसी फ्रिज: बाजार में मिट्टी से बनी वाटर बॉटल की बढ़ी मांग, जानिए क्या है खास
गर्मी के मौसम में मिट्टी से बने बर्तनों की मांग तेज हो जाती है। बीते कुछ दिनों एक मिट्टी की बोतल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन दिनों बाजारों में मिट्टी से बनी पानी की बोतल की मांग बढ़ी हुई है। एक विक्रेता ने बताया कि इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ है, यह पूरी मिट्टी की बनी है। लोग भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इन बोतलों को लोग लेना इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि ऑफिस या स्कूल कॉलेज में ले जाने से ठंडे पानी के साथ अलग ही फील आता है।