
India vs Australia, Final World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मैच पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला रविवार दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड की कुंडली सामने आई है, जो भारत के लिए संकेत दे रही है।
खबरों के मुताबिक,भारतीय टीम के कोच और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की कुंडली सामने आाई है, जो 11 जनवरी 1973, रात्रि 11:50 मिनट, इंदौर मध्य प्रदेश की है। कुंडली में वर्तमान में चन्द्रमा में केतु की विंशोत्तरी दशा चल रही है। राहुल द्रविड़ की कन्या लग्न की कुंडली में सप्तम भाव में बैठे चन्द्रमा लग्न पर अपनी पूरी दृष्ट डाल रहे हैं और व्यक्तित्व को सौम्य बना रहे हैं। वृश्चिक राशि के तीसरे घर में मंगल का भाग्य के नवम भाव में बैठे शनि से दृष्टि संबंध बन रहा है, जो एक ऊर्जावान और प्रतिभाशाली कोच को प्रदर्शित करता है।
आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।
Updated on:
18 Nov 2023 03:21 pm
Published on:
18 Nov 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
