21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2021 Exclusive: आज पीएम मोदी ज्वाइन कर सकते हैं Koo App

Independence Day 2021: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर से भारत सरकार की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 15 अगस्त 2021 को देसी ऐप Koo App ज्वाइन कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Bajpai

Aug 14, 2021

Independence Day 2021: PM Modi may join Koo App on August 15 amid Twitter issue: Sources

Independence Day 2021: PM Modi may join Koo App on August 15 amid Twitter issue: Sources

नई दिल्ली। Independence Day 2021: पिछले कुछ वक्त से ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo App पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर आ रही है कि स्वतंत्रता दिवस यानी रविवार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Koo App ज्वाइन कर सकते हैं।

जरूर पढ़ेंः फैंस की एमएस धोनी से अपील- ट्विटर छोड़ Koo जॉइन कर लिजिए कप्तान

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पारदर्शिता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए नियमों को पूरी तरह से मानने में आनाकानी के बीच ट्विटर से तकरार बढ़ती गई। इस बीच कई ऐसे मामले आए जिनमें ट्विटर द्वारा वेरीफाइड केंद्रीय मंत्रियों-विपक्षी नेताओं व अन्य हस्तियों के ब्लू टिक को अचानक हटा लिया गया और काफी हो-हल्ला होने पर उन्हें वापस जारी कर दिया गया। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इसके पीछे कंपनी की नीतियों का हवाला दिया, लेकिन इससे ट्विटर के खिलाफ बना माहौल और ज्यादा गंभीर हो गया।

इसके बाद केंद्र सरकार के तमाम मंत्री, सांसद, विभाग, राज्य सरकारें और हस्तियां देसी प्लेटफॉर्म Koo App पर भी आ गए और कई मौकों पर तो सबसे पहले सूचना यहीं पर जारी की गई और ट्विटर पर बाद में। ट्विटर में मौजूद खामियों को दूर करते हुए देसी भाषाओं में गहरी पैठ बनाने के मकसद से पिछले साल लॉन्च किए गए Koo App ने इस दौरान ट्विटर का मजबूत विकल्प दिया और इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Koo से बाहर निकली चीनी कंपनी, पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ सहित इन दिग्गजों ने खरीदी हिस्सेदारी

Koo App के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने बताया कि फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर 80 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं और इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस देसी मंच पर 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो जाएंगे। अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली और असमी समेत आठ भाषाओं में आ चुके Koo App पर इस साल के अंत तक 25 से ज्यादा भाषाओं को जोड़ दिया जाएगा। मयंक के मुताबिक अब तक उनके मंच पर 2500 से ज्यादा वेरिफाइड यूजर्स हैं।

पत्रिका ने जब कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक से पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर इस प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने संबंधी सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं आ सकते हैं, जरूर आना चाहिए, बिल्कुल आ सकते हैं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं जरूर आएंगे। वह कल भी आ सकते हैं, कभी भी आ सकते हैं। हम उनका कू पर स्वागत करते हैं।'

ये भी देखें: विवादों के बीच भी Koo की पॉपुलैरिटी, बना टॉप फ्री ऐप

वहीं, विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ट्विटर को करारा जवाब देने के लिए और भारतीय ऐप का इस्तेमाल किए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को Koo App से जुड़ जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री इस पर लॉगिन करने के साथ ही अपना Koo App अकाउंट शुरू कर देंगे। इसके साथ ही लालकिले से प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण को भी सीधे लाइव किया जाएगा।

पीएम मोदी से पहले उनके मंत्रिमंडल के कई चेहरे और विभाग Koo App से जुड़ चुके हैं। इनमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजुजू, डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी, अनुराग ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, सुप्रिया सूले, रविशंकर प्रसाद समेत तमाम मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार, राजनेता, अभिनेता, पत्रकार, उद्योगपति, खिलाड़ी जुड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः डेटा लीक और चीनी निवेश विवाद के बीच Google Play Store पर टॉप फ्री ऐप बना Koo, यहां जानिए डिटेल

वहीं, अगर बात करें पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट की तो फिलहाल देश में उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 7.04 करोड़ है। वह देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। अगर पीएम मोदी ट्विटर के बाद Koo App पर जाते हैं, तो जाहिर सी बात है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या के चलते इस देसी ऐप पर भी यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

वैसे यह जानना जरूरी है कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए ट्विटर का जबर्दस्त इस्तेमाल किया था। इसके बाद 2018 में पीएम मोदी और ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्से की दिल्ली में मुलाकात भी हुई थी और पीएम ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के जरिये कई अच्छे दोस्त बनाए हैं।