6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के आगे बैकफुट पर कनाडाई PM ट्रूडो, टेंशन के बीच उठाया बड़ा कदम

IND vs Canada: पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। इसी को लेकर भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स को कम करने के लिए 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो बैकफूट पर आ गए और भारत में काम करने वाले अपने अधिकांश डिप्लोमेट्स को दूसरे देश भेज दिया। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई पीएम के बयान के कारण दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गयी।

2 min read
Google source verification
jtnm.jpg

IND vs Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडाई पीएम ने भारत को लेकर जो बयान दिया उसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी बनी हुई है। दरअसल कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने वहां की पार्लियामेंट में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत गंभीर आरोप लगाये। उनके बयान के कड़वाहट चरम पर पहुंच गयी। इसके बाद भारत द्वारा कनाडा को राजनयिकों की संख्या में समानता के लिए 10 अक्टूबर तक भारत में अपने 62 राजनयिकों में से 41 को वापस बुलाने के लिए कहने के बाद ओटावा ने नई दिल्‍ली में अपने उच्चायोग से कर्मचारियों को दक्षिण-पूर्व एशिया में स्‍थानांतरित कर दिया है।


रिपोर्ट में क्या कहा गया?

सीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा ने अपने अधिकांश राजनयिक कर्मचारियों को भारत से निकाल लिया है और उन्हें कुआलालंपुर या सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया है। लेकिन नई दिल्ली से उनकी निकासी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। यह खबर मंगलवार को कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली के दावों के बीच आई है कि सरकार कर्मचारियों की कटौती के मुद्दे पर भारत के साथ कूटनीतिक रूप से बातचीत कर रही है।

जोली ने कहा था, "हम भारत सरकार के संपर्क में हैं। हम कनाडाई राजनयिकों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और हम निजी तौर पर बातचीत करना जारी रखेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि राजनयिक बातचीत तब सबसे अच्छी होती है जब वे निजी रहती हैं।" बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों के बीच, भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। भारत में 60 से अधिक कनाडाई राजनयिक तैनात हैं।

इस बीच गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा से राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक सवाल के जवाब में मीडियाकर्मियों से कहा, "यहां राजनयिकों की बहुत अधिक उपस्थिति और हमारे आंतरिक मामलों में उनके हस्तक्षेप को देखते हुए, समानता पर चर्चा पर, हमने अपनी संबंधित राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग की है।"

उन्होंने आगे बताया कि समानता हासिल करने के लिए चर्चा जारी है।यह देखते हुए कि कनाडाई राजनयिक उपस्थिति अधिक है, हम मानेंगे कि इसमें कमी होगी।" पिछले महीने, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में आरोप लगाया था कि भारतीय खुफिया एजेंट सिख समर्थक खालिस्तान कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हैं। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों ने एक-एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया।