
India Covid Update: New Cases Rise, Expert says Corona Peak come in Mid January
India Covid Update: दुनिया के कई देशों के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। चीन, जापान की हालात को देखते हुए भारत पहले से सतर्क है। लेकिन नए मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि से स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन BF-7 ज्यादा खतरनाक है। इसी वेरिएंट ने अभी चीन में तबाही ला दी है। भारत में भी इस वेरिएंट के मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद सरकार ने देश के सभी हॉस्पिटलों में मॉक ड्रिल कर कोरोना के संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों को चेक किया। राज्य के कई राज्यों में मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। इधर एक्सपर्ट का दावा है कि दुनिया में जिस तरह से कोरोना फिर से फैल रहा है, उसे देखते हुए भारत में भी जनवरी में हालात खराब हो सकते है। एक्सपर्ट का कहना है कि मिड जनवरी तक भारत में कोरोना पीक पर हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि खुद से सतर्क रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
24 घंटों में भारत में कोरोना के 268 नए केस मिले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 268 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन यह संख्या 188 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। सक्रिय मामलों की संख्या 3,552 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.17 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.11 प्रतिशत है।
अभी भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों में 182 रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,43,665 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,36,919 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 99,231 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 220.08 करोड़ से अधिक हो गया।
यह भी पढ़ें - पूरी दुनिया को वुहान बनाने के रास्ते पर चीन, कोरोना विस्फोट के बीच खोले बॉर्डर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस सबसे अधिक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ओमिक्रॉन के ही हैं।
IIT के प्रोफेसर का दावा- जनवरी में पीक
IIT कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने एक स्टडी के बाद बताया कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण का अपने चरम पर होगी। हाालंकि उन्होंने दावा किया कि पहले जैसे हालात नहीं होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी के अंत तक भारत में कोविड-19 की मौजूदा लहर लगभग खत्म हो जाएगी। प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने यह आशंका गणितीय ‘सूत्र’ मॉडल के आधार पर की है। उनका दावा है कि 2020 और 2021 में भी उनका इस मॉडल के जरिए किया गया अध्ययन सही साबित हुआ था।
यह भी पढ़ें - चीन में बढ़ रहे कोरोना के बीच अमरीका ने लागू किया नया नियम, जानिए क्या
Published on:
29 Dec 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
