
India created Guinness World Record by building the longest road, Nitin Gadkari gave information by tweeting
Guinness World Record: भारत ने NH-53 पर सबसे लंबी सड़क बना कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) के द्वारा यह सड़क महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला जिले के बीच बनाई है। इस सड़क को 105 घंटे 33 मिनट लगातार काम करके बनाया गया है, जो 75 किलोमीटर लंबी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया कि भारत ने डामर / बिटुमिनस कंक्रीट सड़क के सबसे लंबे खंड के लगातार निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
नितिन गडकरी ने बताया कि यह सड़क महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला के बीच NH-53 में बिटुमिनस सड़क का निर्माण किया गया था। 75 किलोमीटर की सड़क को 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है, जिसका निर्माण 3 जून को सुबह 7:27 बजे शुरू हुआ और 7 जून को शाम 5 बजे काम पूरा हो गया।
असाधारण उपलब्धि
नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट और नई सड़क की फोटो शेयर किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद दिया। इस परियोजना पर एनएचएआई के करीब 800 कर्मचारी और राजपथ इंफ्राकॉन के 720 कर्मचारियों ने काम किया। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा मैं इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों को से धन्यवाद देता हूं।
सुगम होगा यातायात
नितिन गडकरी ने वीडियो ट्वीट करके बताया कि यह सड़क कोलकाता, रायपुर , नागपुर, अकोला, धुले और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती है। इस सड़क से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही यातायात सुगम होगा और यात्रा का समय भी कम लगेगा।
Updated on:
09 Jun 2022 08:02 am
Published on:
08 Jun 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
