28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट में शानदार ग्रोथ, रक्षा उपकरणों का निर्यात 6,000 करोड़ के पार

India equipment exports: पिछले पांच वर्षों में देश का कुल डिफेंस एक्सपोर्ट 52,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

2 min read
Google source verification
 India defense equipment exports crosses Rs 6000 crore


भारत का रक्षा निर्यात लगातार बढ़ रहा है। डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंट (डीडीपी) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक भारत ने 6,052 करोड़ रुपये के डिफेंस उपकरण, सब-सिस्टम्स, पार्ट्स और कंपोनेंट का एक्सपोर्ट किया है। पिछले पांच वर्षों में देश का कुल डिफेंस एक्सपोर्ट 52,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

डिफेंस एक्सपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण रही है जिससे निर्यात में काफी वृद्धि हुई है। इस साल अब तक कुल एक्सपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी करीब दो-तिहाई है। पिछले पांच सालों में यह 45% से 90% तक रहा है। लगभग 80 देश भारत से डिफेंस उपकरण आयात करते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर 143 लाख करोड़ खर्च होंगे

भारत वित्त वर्ष 2023-24 से 2029-30 के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 143 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने मंगलवार को कहा कि यह राशि पिछले सात वित्त वर्षों में खर्च किए गए 67 लाख करोड़ रुपए की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। वहीं इस अवधि में 36.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश हरित परियोजनाओं में होगा, जो 2017-2023 के मुकाबले 5 गुना है।


साल दर साल ऐसे बढ़ा देश का रक्षा निर्यात

भारत ने 2019-20 में 9,116 8,007, 2020-21 में 8,435 7,27, 2021-22 में 12, 815 5,965, 2022-23 में 15,918 9,050, 2023-24 में अब तक 6,052 3,741 करोड़ रुपए का हथियार निर्यात किया है।

ये भी पढ़ें: नेपाली बनकर भारत आ रहे चीन के एजेंट, इन शहरों पर मंडरा रहा है खतरा