
PM Narendra Modi and Hafiz Saeed
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई साल से किसी तरह के संबंध नहीं रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकवाद की वजह से भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक के साथ ही डिप्लोमैटिक संबंधों को भी खत्म कर दिया था। पाकिस्तान को भारत से संबंधों को सुधराने की काफी ज़रूरत है, पर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के चलते भारत फिर से पाकिस्तान से किसी भी तरह के संबंध शुरू करने के पक्ष में नहीं है। पर हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के सामने एक बड़ी डिमांड रखी है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान आंतकी हाफिज सईद को भारत को सौंप दे। भारत सरकार ने इस बारे में पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार को सूचित कर दिया है और हाफिज़ के प्रत्यर्पण से जुडी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू करने के लिए भी तैयार है।
भारत को क्यों चाहिए हाफिज़?
हाफिज़ भारत के लिए मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक है। हाफिज़ को ग्लोबल लेवल पर भी आतंकी घोषित किया जा चुका है। यूनाइटेड नेशन्स ने भी हाफ़िज़ को आतंकी घोषित किया हुआ है। लश्कर-ए- तैयबा का सरगना हाफिज़ मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले और 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था। ऐसे में भारत सरकार उसे देश लाकर उससे पूछताछ के साथ ही दूसरी ज़रूरी कार्रवाई भी करना चाहती है।
इस समय कहाँ है हाफिज़?
हाफिज़ इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद है।
Published on:
28 Dec 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
